लातेहार ़ जिला मुख्यालय के मेन रोड पर स्थित होटल ब्लीस में शनिवार को भारतीय किसान संघ जिला इकाई का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजू सिंह ने की. शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमलाल, प्रदेश अध्यक्ष जयकुमार सिंह व महामंत्री दीपक उरांव शामिल थे. मौक पर श्री हेमलाल ने कहा कि किसान ही देश को आगे बढ़ा सकता है. उन्होंने कहा कि किसान के पास बहुत समस्या है लेकिन समस्या का समाधान जागरूकता के द्वारा ही हो सकती है. किसान चाहें तो असंभव को संभव कर सकते हैं. भारतीय किसान संघ का देश के सभी जिला व तहसील में संगठन है और किसान हित में कार्य कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में भारतीय किसान संघ किसानों की समस्याओं के लिए संघर्ष कर रही है. वर्तमान समय में खेती स्थानीय विधि के अनुसार करने की सलाह दी जा रही है. प्रदेश मंत्री ने कहा कि जैविक खेती सबसे उत्तम, स्वास्थ्यवर्धक व कम पैसे में खेती की जा सकती है. कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री बबन माझी ने किया. मौके पर मनीष कुमार, सरजू प्रसाद, अशोक, कुंदन प्रसाद, मनोज उरांव, गोविंद सिंह, सुरेंद्र सिंह व सुनील प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है