22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभावशाली लोगों को ही मिला अबुआ आवास, शिकायत

मनिका प्रखंड के नामुदाग पंचायत अंतर्गत मानिकडीह निवासी अशोक यादव ने अबुआ आवास योजना में अनियमितता का आरोप लगाते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.

लातेहार. मनिका प्रखंड के नामुदाग पंचायत अंतर्गत मानिकडीह निवासी अशोक यादव ने अबुआ आवास योजना में अनियमितता का आरोप लगाते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. आवेदन के अनुसार आवास के स्वयंसेवक एवं आवास मित्र की ओर से अयोग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिलाया गया है, जबकि वास्तविक लाभुक इस योजना से वंचित हैं. श्री यादव ने आरोप लगाया कि योजना के अंतर्गत सिर्फ उन्हीं व्यक्तियों को लाभ दिया गया, जिन्होंने प्रखंड में कार्यरत कर्मियों को अवैध रूप से रुपये दिये. पात्र नहीं रखनेवाले व्यक्ति को भी योजना का लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि अतिमा बीबी (पति-अब्दुल गफ्फार) पास क्रशर है. इसके बाद भी उन्हें अबुआ आवास का लाभ मिला है. वहीं अलावा चंचला देवी (पति-अखिलेश यादव), रेणु देवी (पति-सुनील यादव) के तीन भाइयों, वर्तमान मुखिया मनीता कुमारी (पति-सुजीत सिंह) को भी योजना का लाभ मिला है. श्री यादव ने कहा कि यह योजना गरीब और बेघरों के लिए है, लेकिन प्रभावशाली लोग इसका लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने उपायुक्त से पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कराने के बाद दोषी स्वयंसेवक और आवास मित्र पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel