फोटो : 7 चांद 2 : विधायक प्रकाश राम. 7 चांद 3 : उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा. 7 चांद 4 : पंसस अयुब खान. 7 चांद 5 : रविराज. 7 चांद 6 : प्रमोद कुमार साहू.
चंदवा . भारत की सेना द्वारा मंगलवार की देर रात पाकिस्तान में संचालित आतंकियों के अड्डों में चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा हर ओर हो रही है. सुबह से ही बाजार में उक्त ऑपरेशन की चर्चा थी. लोग भारतीय सेना व केेंद्र सरकार की जमकर तारिफ कर रहे थे. उक्त ऑपरेशन के बाद लगातार कई प्रतिक्रिया भी आ रही है.
विधायक प्रकाश राम : ऑपरेशन सिंदूर पर लातेहार विधायक श्री राम ने कहा कि यह दिन हमारी सेना व हमारे लिये गौरव का दिन है. सेना ने हमें गौरवान्वित किया है. भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में की गई निर्दोष लोगों की बर्बरतापूर्वक हत्या का बदला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेना आतंकवाद के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. इनके सफाया को लेकर सेना प्रतिबद्ध है.उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा : उपप्रमुख श्री मिश्रा ने इस ऑपरेशन को ऐतिहासिक बताया. कहा कि भारत की महिलाओं की मांग का सिंदूर भारत के सिर का ताज है. ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई की शुरुआत है, यह विश्व शांति की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगा. पूरा देश भारतीय सेना के साथ तन-मन-धन के साथ खड़ा है.
भाजपा नेता रविराज : भाजपा नेता आदर्श रविराज ने कहा कि पाकिस्तान लंबे समय तक नहीं टिकने वाला है. उसे कई टुकड़ों में बांट दिया जायेगा और दुनिया के नक्शे से मिटा दिया जायेगा. आतंकिस्तान की भूमि में जहां भी भारत विरोधी षड्यंत्र होंगे, उसे ऐसे ही नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा. भारत की सेना ने अपना पराक्रम दिखाया है. आतंकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा है.
प्रमोद कुमार साहू : भाकपा नेता श्री साहू ने कहा कि बैसरन घाटी में आतंकियों ने छिपकर वार किया था. भारत की सेना ने चुनौती देकर आतंक की छाती पर वार किया है. हमें हमारी सेना पर गर्व है. पीठ पीछे से वार करना पाकिस्तान की पुरानी आदत है. उन्होंने केंद्र सरकार व सेना से अपील की कि इस बार आर-पार की लड़ाई जारी रहे. पाकिस्तान की ओर से हस्तक्षेप पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाये. पूरा देश आपके साथ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है