लातेहार ़ जिला मुख्यालय के आदिवासी बासाओड़ा में उरांव समाज समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें बतौर मुख्य अतिथि भोपाल से आयीं उरांव समाज की केंद्रीय नेत्री निर्मला प्रधान मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि उरांव समाज का इतिहास काफी स्वर्णिम रहा है. हमें अपने समाज को आगे ले जाने के लिए एक साथ मिलकर प्रयास करना होगा. उरांव समाज के बच्चों को कैसे बेहतर शिक्षा मिल सके इस पर हम सबको मिल कर काम करना होगा. शिक्षा और जागरूकता से ही हमारा समाज आगे बढ़ सकता है. हमारी परंपरा और हमारे संस्कार को संरक्षित करना भी हम सब की जिम्मेवारी है. केंद्रीय नेता बंधन उरांव ने कहा कि उरांव समाज आज भी विकास के दौड़ में पीछे है. अब हम सभी को एक साथ मिलकर अपने समाज को आगे ले जाने के लिए संकल्प लेना होगा. लातेहार जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा का दौर है. यदि हम अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देंगे तो आने वाला समय हमारे समाज के लिए उज्जवल होगा. उन्होंने कहा कि आज भी हमारे समाज में कुछ कुरीतियां हैं जिसे हम सभी को मिलकर दूर करना होगा. हमें यह संकल्प लेना है कि हमारे समाज का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे. अमरेश उरांव बने अध्यक्ष : बैठक में उरांव समाज के लोगों के उत्थान पर विचार-विमर्श किया गया. सामाजिक एकता बनाने को लेकर जिला स्तरीय कमेटी का भी गठन किया गया. इसमें जिला अध्यक्ष के रूप में लातेहार के अमरेश उरांव, सचिव मोहनलाल उरांव, उपाध्यक्ष चंद्रदेव उरांव, सुनील उरांव तथा विकास उरांव, कोषाध्यक्ष किशोर उरांव, संगठन सचिव सरकार उरांव तथा संरक्षक समन्वयक रंथू उरांव को मनोनीत किया गया. बैठक में मोती उरांव, सुदेश्वर उरांव, सुरेश उरांव, निर्मल उरांव, सर्वजीत उरांव समेत काफी संख्या में उरांव समाज के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है