फोटो : 11 चांद 6 : कार्यक्रम की शुरूआत करते अतिथि. प्रतिनिधि चंदवा. विश्व जनसंख्या दिवस पर शुक्रवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में परिवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, सीओ जयशंकर पाठक, बीडीओ चंदन प्रसाद, पूर्व सांसद प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद साहू, विधायक प्रतिनिधि विजय दुबे, सीएससी प्रभारी डॉ नीलिमा, डॉ मनोज कुमार, डॉ कंचन बाड़ा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की. डॉ मनोज कुमार ने कार्यक्रम को लेकर विषय प्रवेश कराया. परिवार स्वास्थ्य मेला की संपूर्ण जानकारी दी. परिवार नियोजन अभियान की कोर्डिनेटर आभा कुमारी ने परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी उपाय पर विस्तार से चर्चा की. बताया कि स्थायी उपाय में नसबंदी व बंध्याकरण है. अस्थायी उपाय में कांडोम, माला-डी, छाया, काॅपर टी समेत अन्य उपाय विस्तार से बताये. जिला परिषद सदस्य श्रीमति देवी, बीडीओ श्री प्रसाद व सीओ श्री पाठक ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या हमारे लिए घातक है. इसके लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करना होगा. मंच संचालन चिकित्सका कर्मी रमेश कुमार कर रहे थे. मौके पर बीपीओ अमित कुमार के अलावा स्वास्थ्य कर्मी प्रवीण कुमार, सुमित कुमार, विकास कुमार, कृष्णकांत, बिरबल भगत, त्रिलोकी सिंह, मनीष कुमार, सौरभ मिश्रा समेत सभी सहिया, एएनएम व अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है