लातेहार. विश्व थैलेसीमिया दिवस पर गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यहां उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है. आपके द्वारा दिया गया रक्त थैलेसीमिया एवं सिकल सेल रोग से पीड़ित मरीजों के लिए जीवनदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आने की जरूरत है. इससे जरूरतमंदों को मदद मिलेगी. हम रक्तदान कर किसी का जीवन बचा सकते हैं, इसलिए समय-समय पर रक्तदान करें. रक्तदान करने से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है. 24 घंटे में कहीं ज्यादा रक्त बनता है और शरीर भी स्वस्थ रहता है. रक्तदान किसी दुर्घटनाग्रस्त या रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्ति का जीवन बचाने में सहायक हो सकता है. मौके पर सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिंह व रेडक्रॉस लातेहार के सचिव समेत कई लाेग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है