22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेठे जतरा मेला का आयोजन

प्रखंड के सेमरबुढ़नी गांव के आम बगीचा में शनिवार को जेठे जतरा मेला का आयोजन जतरा समिति के तत्वावधान में मनाया गया.

झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर है जेठे जतरा मेला : विधायक

तसवीर-7 लेट-6 मंचासीन अतिथि

महुआडांड़. प्रखंड के सेमरबुढ़नी गांव के आम बगीचा में शनिवार को जेठे जतरा मेला का आयोजन जतरा समिति के तत्वावधान में मनाया गया. जतरा में जगह-जगह से आये आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिली. इसमें समिति की ओर से कार्यक्रम में भाग लिये टीमों को पुरस्कृत किया गया. जेठ जतरा मेला में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह शामिल हुए. मौके पर विधायक श्री सिंह का आदिवासी पारंपरिक रिती रिवाज से स्वागत किया गया. मौके पर विधायक श्री सिंह ने जतरा मेला के उद्देश्य को बताते हुए एकजुटता के साथ रहने और आदिवासी परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की एक अपनी लोक संस्कृति और परंपरा है. उसी को निर्वहन करने और आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम यह जेठ जतरा मेला है. हमारे समाज के पूर्वज भी इन लोक परंपराओं का पालन करते रहे हैं और हमें उम्मीद है कि अगली पीढ़ी भी करती रहेंगी. मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि इफ्तेखार अहमद, उप प्रमुख अभय मिंज, आदिवासी जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजित पाल कुजूर, मुखिया रेणुका टोप्पो, रीता खलखो, रौशनी कुजुर, उषा खलखो, प्रमिला मिंज, कमला किंडो, समिति के निर्मला टोप्पो, कांग्रेस नेता रामनरेश ठाकुर, फादर रौशन, विनोद टोप्पो, अनुग्रह मिंज, प्रवीण एक्का, लुईस एक्का, विनोद खलखो, विनोद नगेसिया, एनोस एक्का, मनीष एक्का, विनय बारवा, अमित एरिक एक्का, अजित एक्का, जितेन्द्र एक्का, कुलदीप, विकास, नवीन एक्का, प्रोस्तास तिर्की, जेवियर एक्का व राजेश टोप्पो सहित समस्त जागृति मंच के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel