बालूमाथ़ प्रखंड में लगातार हो रही बारिश के बाद आमजन परेशान हैं. लगातार बारिश से जानमाल का नुकसान भी हो रहा है. बालूमाथ-चंदवा मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिशन स्कूल के समीप सड़क के किनारे मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा बारिश से बह गया है. जिससे बड़ा गढ्डा बन गया है. यहां सड़क घुमावदार भी है. इससे कभी भी यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती है. यह बड़ा गढ्डा हादसे को आमंत्रण दे रहा है. रोजाना सैकड़ों बड़े-छोटे वाहन इस पथ से गुजरते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के कारण मिट्टी कटाव तेजी से हो रहा है. सड़क के किनारे भरे गये मिट्टी तेज बारिश के बाद कटते जा रहे हैं. गड्ढे गहरा हो रहे हैं. लोगों ने समय रहते विभाग व प्रशासन से इसे ठीक करवाने की मांग की है, ताकि इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना नहीं पड़े. कांवरियो का जत्था देवघर रवाना
बेतला. सावन के पवित्र महीने में बेतला के कुटमू चौक से कांवरियों का जत्था मंगलवार को देवघर के लिए रवाना हुआ. कांवरियों ने इसके पहले शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उपस्थित लोगों ने उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए विदा किया. कांवरियों के जत्था में शामिल लोगों ने बताया कि क्षेत्र की खुशहाली के लिए वह भगवान शिव से प्रार्थना करेंगे. जत्था में आशीष प्रसाद, विनोद कुमार सोनी, अजय कुमार सिंह, प्रमोद यादव, रामजी यादव सहित के कई लोग शामिल हैं. मौके पर दीपक प्रसाद, मंटू कुमार सिंह, अखिलेश विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है