तसवीर-4 लेट-7 उपस्थित लोग लातेहार. सदर प्रखंड के तरवाड़ीह पंचायत में शिव मंदिर के पास रोड में गंदा पानी बहाने से लोग परेशान है. चार घर के लोग अपने घरों का गंदा पानी रोड पर बहा रहे हैं. जिससे गंदा पानी मंदिर होते हुए कई लोगो के घरों में जा रहा है. इसके चलते कई बार आपसी लड़ाई भी हो चुकी है. लेकिन इसके बाद भी गंदा पानी रोड में बहाया जा रहा है. गांव के कई लोग प्रदूषण से परेशान रहे और कई लोग बीमार भी पड़े गये है. इस मामले को लेकर शुक्रवार को उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद, मुखिया राधा देवी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, कांग्रेस कार्यकर्ता सह समाजसेवी फूलचंद यादव, राजनीतिक कार्यकर्ता विनोद राम व वीरेंद्र प्रसाद समेत कई समाजसेवियों ने गांव का दौरा किया. सभी ने कहा कि गंदा पानी सड़क पर बहाना गलत बात है. इसके बाद इस मामले को लेकर उक्त आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार को देकर गांव को प्रदूषण मुक्त करने का आग्रह किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है