30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीयूष बना इंटर साइंस में जिला टॉपर

जैक की ओर से इंटर विज्ञान व कॉमर्स की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया.

चंदवा. जैक की ओर से इंटर विज्ञान व कॉमर्स की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया. परीक्षा में चंदवा के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया है. इंटर साइंस में प्लस टू उवि के छात्र पीयूष कुमार गुप्ता जिला टॉपर बने. पीयूष ने 90.4 प्रतिशत अंक लाकर लातेहार में जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. उसकी सफलता से पिता विनय कुमार गुप्ता व माता सोनी देवी हर्षित है. पिता की किताब दुकान है. पिता के अनुसार पीयूष सीबीएसइ दसवीं में भी प्रखंड टॉपर बना था. फिलहाल उसने नीट की परीक्षा दी है. पीयूष ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया है. कहा कि वह चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहता है. वहीं इंटर साइंस में सुरभि कुमारी 85 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रही. उसकी नानी से उसे मिठाई खिलाकर आर्शीवाद दिया. साइंस में तीसरे स्थान पर प्रोजेक्ट हाई स्कूल सासंग की निधि कुमारी रही. उसे 84.4 फीसदी अंक प्राप्त हुआ. निधि अपने विद्यालय की टॉपर बनी है. विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार व पंकज कुमार यादव ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है. वहीं इंटर कॉमर्स में प्लस टू उवि के निखिल कुमार 82 फीसदी अंक के साथ टॉपर रहे. निखिल ने कॉमर्स में जिला टॉप टेन में स्थान बनाया है. द्वितीय स्थान पर अनिता कुमारी 81.4 फीसदी अंक के साथ रही. तृतीय स्थान पर प्रदीप उरांव 77 फीसदी अंक के साथ रहे. शिक्षिका निशि रंजीता कुजूर व मनोज कुमार ने बताया कि इस वर्ष कॉमर्स में विद्यालय में कुल 36 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. सभी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए. निखिल ने जिला टॉप टेन में भी स्थान बनाया है. सभी बच्चों को उन्होंने बधाई दी है.

.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel