लातेहार ़ शहर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा सेठ बिहारी लाल महलका सरस्वती विद्या मंदिर माको परिसर में रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय प्रबंध कारणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय व सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य व दीदी मौजूद थे. कार्यक्रम के तहत आम के विभिन्न प्रजातियों के पौधे का रोपण किया गया. कार्यक्रम में जिला संघ चालक अनिल कुमार ठाकुर, विद्यालय प्रबंध कारणी समिति के अध्यक्ष श्री पांडेय, उपाध्यक्ष प्रीति भारती, सचिव नरेंद्र कुमार पांडेय, सह सचिव सुधांशु दुबे, जमीनदाता दिनेश कुमार महलका, समिति के सदस्य मनीष कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, मनीष कुमार, मातृ भारती अध्यक्ष ऋतुरानी व मातृ भारती के सदस्य शामिल थे. मौके पर राजीव रंजन पांडेय ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है यह न केवल वायु को शुद्ध करता है बल्कि जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित भी करता है. विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने बताया कि हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए कि अधिक से अधिक पौधा लगाया जाये और उनकी देखभाल की जाये. पौधरोपण से न केवल हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा बल्कि आने वाले पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ भविष्य भी सुनिश्चित होगा. गंभीर मामले में फरार चार उग्रवादी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार हेरहंज ़ स्थानीय थाना में दर्ज एक कांड के फरार चार उग्रवादियों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर बउसके घर इश्तेहार चिपका कर अंतिम चेतावनी दी गयी है. इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया ने बताया कि कांड संख्या 47/23, दिनांक 20 अक्तूबर 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इन पर गंभीर आरोप लगे थे. इनमें छोटू उरांव पिता इंद्रदेव उरांव (ग्राम इरगू, पांकी, पलामू), अखिलेश यादव उर्फ गुल्ली यादव पिता संतू यादव (ग्राम होटाई,पांकी,पलामू), मुकेश राम उर्फ रवि राम उर्फ कल्लु राम उर्फ आजाद पिता नन्हकु राम (ग्राम पुरनी पल्हैया, मनिका, लातेहार) व शिव सिंह उर्फ शिव पिता सुखलाल सिंह (ग्राम जेर,गोदना, लातेहार) शामिल है. रविवार को उक्त सभी फरार उग्रवादी के घर इश्तेहार चिपकाया गया है. विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की अंतिम चेतावनी दी गयी है. थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि फरार अपराधी अगर आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है