हेरहंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के समीप नवनिर्मित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 15 से 20 मई तक श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. 1008 श्री स्वामी शेषनारायणाचार्य जी महाराज के सानिध्य में सभी कार्यक्रम संपन्न होंगे. इस संबंध में महायज्ञ समिति के अध्यक्ष रंजीत जायसवाल ने बताया कि यज्ञ मंडप का निर्माण किया जा रहा है. महायज्ञ में बनारस, अयोध्या समेत अन्य स्थान से कई विद्वान व धर्माचार्य शामिल होंगे. बताया कि गुरुवार 15 मई की सुबह महायज्ञ के निमित भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी. शुक्रवार को अग्नि प्रज्वलन के साथ महायज्ञ की शुरुआत होगी. शनिवार को जलाधिवास, अनाधिवास, रविवार को फलाधिवाश, महास्नान व शाम में प्रतिमा नगर भ्रमण आदि कार्यक्रम होंगे. सोमवार की सुबह प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होंगे. मंगलवार को यज्ञ की पूर्णाहुति व संतों की विदाई कार्यक्रम होगा. वहीं भंडारा का भी आयोजन होगा. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर महायज्ञ समिति के सभी सदस्य तन्मयता से लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है