बेतला. मुस्लिम धर्मावलंबियों का पर्व बकरीद शनिवार को मनाया जायेगा. बेतला, पोखरी, सरईडीह सहित आसपास के सभी मस्जिदों में नमाज का समय मुकर्रम किया गया है. इधर, पुलिस प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने के लिए तैयारी कर ली गयी है. पोखरी में विशेष चौकसी बरती जायेगी. थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी तरह के हुड़दंग करनेवाले को बख्शा नहीं जायेगा. पर्व के मद्देनजर जगह-जगह पर पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. सीओ मनोज कुमार ने कहा कि पर्व को लेकर प्रशासन मुस्तैद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है