23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदवा में रामनवमी की तैयारी अंतिम चरण पर

चंदवा समेत आसपास के क्षेत्रों में रामनवमी पूजा की धूम है. पंडाल, झांकी, शोभायात्रा समेत अन्य कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है. देवी मंडप पूजा समिति के लोग भी मंदिर के साज-सज्जा व श्रद्धालुओं के सेवार्थ लगे हैं.

चंदवा. चंदवा समेत आसपास के क्षेत्रों में रामनवमी पूजा की धूम है. पंडाल, झांकी, शोभायात्रा समेत अन्य कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है. देवी मंडप पूजा समिति के लोग भी मंदिर के साज-सज्जा व श्रद्धालुओं के सेवार्थ लगे हैं. बताते चलें कि चंदवा शहर की परंपरा रही है कि सभी अखाड़ों के लोग झंडा मिलान के बाद देवी मंडप पहुंचते हैं. यहां झंडा का मिलान होता है. वहीं पूजा के बाद शोभायात्रा की समाप्ति होती है. तैयारी को लेकर देवी मंडप परिसर में समिति के अध्यक्ष हरिनंदन दुबे की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक निर्णय लिया गया कि पूजा समिति की ओर से देवी मंडप परिसर में पूजा-अर्चना, झंडा बदली व महाप्रसाद वितरण किया जायेगा. स्पष्ट कहा गया कि देवी मंडप के आसपास होनेवाले अखाड़ा व सांस्कृतिक कार्यक्रम से मंडप समिति के लोगों की भूमिका व जिम्मेवारी नहीं होगी. बैठक में साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, मंदिर परिसर की मरम्मति व सड़क किनारे झंडा लगाने समेत अन्य कार्य पर चर्चा की गयी. मौके पर बबलू गिरि, सूरज यादव, विनय यादव, रमेश राम, नीरज सर, नरेश यादव, उदय तिवारी, पंडित श्यामनंदन मिश्र, आशीष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel