लातेहार. रामनवमी पूजा के अवसर पर जिला मुख्यालय में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा थाना चौक से प्रारंभ हुआ, जो मेन रोड समेत कई गली-मुहल्लों से गुजरा. जुलूस में शामिल महिलाएं व युवतियां जय श्रीराम, हम हिंदू जगाने आये हैं..एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम के नारे लगा रही थीं. जुलूस में शामिल महिलाएं व युवतियां राष्ट्रीय ध्वज, त्रिशूल, भगवा झंडा, भगवा टोपी लगाये हुए थीं. शोभायात्रा में श्याम अग्रवाल, कंचन कुमारी, संजय तिवारी, शीला देवी, रानी देवी, पार्वती देवी, नितेश यादव, कल्याणी पांडेय, सोनम कुमारी, सुनीता देवी, पूनम देवी, शांति देवी, अलका कुमारी, अंजु गुप्ता, बसंती कुमारी, मीरा कुमारी, अनीता देवी, प्रिंयका कुमारी, रूबी कुमारी, प्रमोद प्रसाद, उमेश अग्रवाल, मनोज कुमार, जया कुमारी, प्रियंका कुमारी व सुरेंश प्रसाद समेत काफी संख्या में महिलाएं व युवतियां मौजूद थे.
महाप्रसाद का वितरण:
रामनवमी पूजा को लेकर महावीर मंदिर ठाकुरबाड़ी में रविवार को पूजा-अर्चना के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. रामनवमी पर्व को लेकर मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मौके पर विजय प्रसाद, पवन कुमार, रवि गुप्ता, संतोष कुमार, ब्रजेश अग्रवाल, विजय प्रसाद गुप्ता, विनय कुमार, बिनोद प्रसाद, बजरंगी प्रसाद, रामकृत दास, विपिन कुमार, सुनील प्रसाद व गौरव अग्रवाल समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है