चंदवा. स्थानीय खेल स्टेडियम परिसर से श्री रामनवमी पर्व पर युवा भारत की पहल पर बाइक शोभायात्रा निकाली गयी. सैकड़ों बाइक पर सवार रामभक्त जयश्री राम..व जय वीर हनुमान..के जयकारे लगा रहे थे. खेल स्टेडियम परिसर से बाइक शोभायात्रा निकली, जो इंदिरा गांधी चौक पहुंची. यहां से मेन रोड होते सुभाष चौक सभी पहुंचे, फिर कामता चेकनाका होते कुजरी गांव से लोग भुसाढ़ गांव स्थित देवी मंडप तक पहुंचे. यहां से लाेग वापस कुजरी गांव स्थित श्री हनुमान मंदिर पहुंचे. इस दौरान सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी हुआ. बाद में लोग शुक्र बाजार होते हुए अलौदिया गांव स्थित देवी मंडप परिसर पहुंचे. यहां भी सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ. राम भक्तों के लिए शरबत व पानी की व्यवस्था की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है