लातेहार ़ जिले में दो-दो डिग्री महाविद्यालय में पढ़ाई की व्यवस्था जल्द शुरू होने वाली है. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ दिनेश कुमार सिंह ने रविवार को लातेहार में बनकर तैयार महिला डिग्री महाविद्यालय और मॉडल डिग्री कॉलेज भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोनों महाविद्यालय के भवन का जायजा लिया. विद्यार्थियों के पढ़ाई के लिए बने भवन और कमरों को देखा. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही दोनों कॉलेज में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ किया जायेगा. ज्ञात हो कि लातेहार में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं रहने से यहां के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की पढ़ाई में काफी परेशानी होती है. हालांकि, एक प्राइवेट डिग्री कॉलेज संचालित है जिसमें सिर्फ कला संकाय की पढ़ाई होती है. लेकिन विज्ञान की पढ़ाई करने के लिए बच्चों को जिला से बाहर जाना पड़ता है. कुलपति श्री सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा की सुविधा देना उनकी प्राथमिकता है. कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ यहां कॉलेज स्टाफ के लिए भी सुविधाएं विकसित करने की योजना है. लातेहार में मॉडल डिग्री कॉलेज और महिला डिग्री कॉलेज में पढ़ाई प्रारंभ होने से यहां के गरीब बच्चों को काफी सुविधा होगी. आर्थिक रूप से संपन्न परिवार के बच्चे तो बाहर जाकर बेहतर शिक्षा ग्रहण कर लेते हैं. लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर परिजन के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित हो जा रहे हैं. दोनों कॉलेज भवन बन कर तैयार है जिसे भवन निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2021 में ही विश्वविद्यालय को हैंडओवर कर दिया गया है. मौके पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कमलेश कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है