25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीटीआर प्रबंधन युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रहा है

पीटीआर प्रबंधन युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रहा है

बेतला. बेतला नेशनल पार्क के एनआइसी परिसर में पलामू टाइगर रिजर्व के फिल्ड डायरेक्टर एसआर नतेशा और डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना ने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षार्थियों से उनके अनुभव और अन्य विषयों में जानकारी ली. मौके पर अधिकारियों ने बताया कि पीटीआर प्रबंधन के द्वारा जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत हुनर से रोजगार की शुरुआत की गयी है. इस कार्यक्रम में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. युवाओं को इलेक्ट्रीशियन, दो पहिया वाहन मरम्मत, मशरूम की खेती, सोलर उपकरण की मरम्मती व सिलाई मशीन आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार देना है. प्रशिक्षित युवाओं को पीटीआर प्रबंधन के द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने युवाओं को प्रोत्साहित किया. झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला सचिव बने अबुल

बालूमाथ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा लातेहार जिला इकाई के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला सचिव के रूप में मो अबुल मियां का चयन किया गया है. झामुमो केंद्रीय समिति ने जिला कमेटी का विस्तार करते हुए संगठन के महासचिव विनोद कुमार पांडेय द्वारा पत्र जारी कर बालूमाथ के रहमत नगर निवासी अबुल मियां को जिला सचिव की जिम्मेवारी सौपी गयी है. उनके जिला सचिव बनाये जाने पर प्रखंड झामुमो अध्यक्ष प्रदीप गंझु, झामुमो महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीना उरांव, मो मजहर, सैनुल अंसारी, सरफराज अंसारी, सुरेश तुरी, अमित उरांव समेत कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel