ओके::: चंदवा. पीवीयूएनएल की बनहरदी कोयला खनन परियोजना की पहल पर प्रखंड के बारी गांव में शुक्रवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारी परिसर में आयोजित चिकित्सा शिविर का उदघाटन मुखिया के पिता रोबेन उरांव, कंपनी के महाप्रबंधक के चंद्रशेखर समेत कंपनी के तन्मय मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. चिकित्सा शिविर में बारी, हुचलू, एटे, तुरियाडीह समेत आसपास के ग्रामीण पहुंचे और स्वास्थ्य परीक्षण कराया. चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां दी. परामर्श भी दिये. यहां पैथोलॉजी जांच की सुविधा भी बहाल की गयी थी. बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर का लाभ उठाया. कंपनी के अधिकारी ने कहा कि कंपनी अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रही है. ऐसे कई सामाजिक कार्यक्रम आगे भी संचालित होंगे. मौके पर मनीष देवदत्त एक्का समेत कंपनी के कई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है