लातेहार ़ जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को विभिन्न विषयों पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विजेता बने भैया-बहनों का चयन आगामी 23 अगस्त को जपला में आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता के लिए किया गया है. प्रतियोगिता में संस्कृत विषय से शिशु वर्ग में अक्ष प्रवीण, आरोही कुमारी और वैभवी कुमारी, बाल वर्ग में प्रेरणा श्रीवास्तव, वैष्णवी कुमारी और आन्या कुमारी, किशोर वर्ग में पीहू पांडेय, दिव्या कुमारी और ज्योतिका कुमारी विजेता रहीं. संस्कृति बोध विषय में शिशु वर्ग से आदर्श कुमार, ऋषभ तिवारी और सत्यम कुमार, बाल वर्ग से अनुप्रिया कुमारी, आदित्य कुमार और अभिजीत कुमार तथा किशोर वर्ग से अमन कुमार, अभिषेक कुमार और यशस्वी रंजना पांडेय ने सफलता प्राप्त की. विज्ञान विषय में शिशु वर्ग से आदित्य कुमार, राजवीर कुमार और केशव कुमार, बाल वर्ग से यश गुप्ता, देव कुमार और अर्णव श्रेय, किशोर वर्ग से शिप्रा सौरभ, स्वास्तिक सजग और तन्मय गुप्ता चयनित हुए. वैदिक गणित में शिशु वर्ग से सौरभ कुमार, अंश कुमार और आर्यन कुमार, बाल वर्ग से आर्यन विश्वकर्मा, रितिका रानी और पल्लवी प्रिया, किशोर वर्ग से अभिनव, ऋषि कुमार और आनंद कुमार सफल रहे. अंग्रेजी विषय में शिशु वर्ग से शिक्षा कुमारी, दर्शिका कुमारी और पप्पू कुमार, बाल वर्ग से श्रेया कुमारी, आकांक्षा कुमारी और रूचि कुमारी, किशोर वर्ग से प्रियांशु कुमार, अंशिका कुमारी और आरुषि कुमारी को चयनित किया गया. संगणक विषय में शिशु वर्ग से सृष्टि कुमारी, शौर्य कुमार और राजवीर कुमार, बाल वर्ग से शशि रंजन, भानु दुबे और रितिक राज, किशोर वर्ग से परी कुमारी, रूपाली राज और रोशनी गुप्ता ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है