बारियातू़ लगातार हो रही मूसलाधार बारिश प्रखंड के कई गरीब परिवार के लिए कहर बनकर टूट रही है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में मिट्टी व खपरैल से बने घर भरभरा कर गिर गये हैं. कई गरीब परिवार बेघर हो गये हैं. इस आफत की बारिश के बाद उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गोनिया पंचायत के चुंबा गांव निवासी सरजू भुइयां पिता गेनशु भुइयां का घर बारिश में पूरी तरह ढह गया. सरजू अपने परिवार के साथ प्लास्टिक की छत के नीचे गुजर-बसर करने को मजबूर हैं. गांव के मुकेश राम ने बताया कि सरजू अत्यंत गरीब है. किसी प्रकार मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. घर गिरने से उनके पास रहने के लिए कुछ नहीं बचा है. इसी तरह प्रदीप राम पिता गोविंद राम का भी खपरैल घर धराशायी हो गया है. शिबला पंचायत के भाटचतरा गांव में युगेश्वर यादव उर्फ जोगी यादव पिता मोहन महतो का खपरैल व एस्बेस्टस का घर गिर गया है. घटना के समय घर में मौजूद लोग किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल गये. खाने-पीने की सामग्री भी मिट्टी में दबकर बर्बाद हो गयी. जोगी यादव के भाई रामजीत यादव का घर भी गिर गया. वे मिट्टी में दब कर घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया. वहीं, गंगा उरांव पिता सुगदेव उरांव का भी घर जमींदोज हो गया है. फूलसु पंचायत के हिसरी गांव निवासी सुरेश राम पिता मोहर राम के घर का एक हिस्सा गिर गया है. बरसात में उक्त परिवार को काफी परेशानी हो रही है. सभी पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजा व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की गुहार लगायी है. बारिश के दिनों में वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं और मदद की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है