बालूमाथ. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की परीक्षा में प्रखंड मुख्यालय स्थित बीएस मेमोरियल हाई स्कूल के छात्र रंजीत कुमार 92.8 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड के टॉपर रहे. दूसरे स्थान पर मुस्कान कुमारी (89.6 प्रतिशत) एवं तृतीय स्थान पर विशेष कुमार (88.2 प्रतिशत) रहे. वहीं ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के पीयूष यादव 84.4 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, नंदनी कुमारी 84 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय व तृतीय स्थान पर आंचल कुमारी 76 प्रतिशत अंक के साथ रहे. वहीं किड्स ए जूनियर स्कूल में प्रथम अंशु प्रिया 88 प्रतिशत, स्वाति कुमारी 82.4 प्रतिशत व पुष्पा कुमारी 76.2 प्रतिशत अंक से साथ तीसरे स्थान पर रहीं. सभी सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों एवं माता-पिता को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है