27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, गया जेल

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, गया जेल

चंदवा़ लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान चलाया. थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला पंचायत के बसारटोला गांव से बालेश्वर तुरी पिता सोभराई तुरी को गिरफ्तार कर लिया. अग्रतर कार्रवाई के बाद उसे मंडल कारा भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि बालेश्वर तुरी के विरुद्ध एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. चंदवा थाना में पीड़िता द्वारा दिये आवेदन के आलोक में कांड संख्या 170/25 के तहत मामला दर्ज है. छापामारी अभियान में चंदवा पुलिस के पदाधिकारी व जवान शामिल थे. बारिश से गिरा घर, मुआवजे की मांग

लातेहार. सदर प्रखंड के परसही पंचायत के होटवाग गांव निवासी रामलाल सिंह का घर लगातार हुए बारिश से गिर गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि बारिश के दौरान घर की दीवारें कमजोर होकर अचानक गिर गयी. इसके बाद पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है. गनीमत रही कि घटना के समय परिवार के सदस्य वहां पर नहीं थे़ जिससे जान-माल की कोई हानी नहीं हुई है. ग्रामीणों के साथ रामलाल सिंह ने बीडीओ मनोज कुमार तिवारी को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने की मांग की गयी है. बीडीओ ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel