25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डाकिया योजना के तहत आदिम जनजाति परिवार को घर तक नहीं पहुंच रहा है राशन

डाकिया योजना के तहत आदिम जनजाति परिवार को घर तक नहीं पहुंच रहा है राशन

बरवाडीह़ पीवीटीजी डाकिया मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ आदिम जनजाति परिवार के लोगों के घरों तक नही पहुंच रहा है. विलुप्त होते आदिम जनजाति परिवारों को 2016 से राज्य सरकार द्वारा सुगम तरीके से राशन उपलब्ध कराने को लेकर डाकिया खाद्य योजना का शुभारंभ किया गया था. जिसमें ऐसे चिह्नित सभी परिवारों के घरों तक डाकिया योजना के तहत 35 किलो राशन बंद बोरा में उपलब्ध कराना है. लेकिन वर्तमान में इस योजना के लाभ से आदिम जनजाति परिवार के लोग वंचित है़ं इन लोगों के घरों तक राशन नहीं पहुंचाया जा रहा है. प्रखंड के 15 पंचायतों में 1200 से अधिक पीवीटीजी परिवार रहते हैं. प्रखंड के मोरवाई पंचायत के अति सुदूर सैदुप गांव में आदिम जनजाति के 39 परिवार निवास करते हैं जिन्हें डाकिया योजना का लाभ देना है. लेकिन वर्तमान समय में कई लाभुकों को उनके घरों तक राशन नहीं देकर नजदीक के आंगनबाड़ी केंद्र में राशन राशन वितरण किया जा रहा है. जिससे कई लोगों को निर्धारित समय पर नहीं पहुंचने के कारण राशन से वंचित होना पड़ जा रहा है. इसी तरह बारिदोहर, मतनाग व जुरुहार गांव में आदिम जनजाति परिवार के लोगों की शिकायत है कि उनके घरों तक राशन नहीं पहुंचता है. जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है. यही नहीं उन लोगों को प्रत्येक माह राशन भी नहीं मिल रहा है. घर वितरण स्थल से तीन किलोमीटर से अधिक दूरी पर है : सैदुप गांव के पीवीटीजी परिवार की अनीता देवी पति राजेश कोरवा ने बताया कि उसका घर वितरण स्थल से तीन किलोमीटर से अधिक दूरी पर है. जिससे उसे राशन वितरण की जानकारी नहीं मिल पायी. जब वह अपना बकाया राशन लेने अपने चार माह के बच्चे के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंची तो वहां भी उसे राशन नहीं मिली. चामा कोरवा ने बताया कि कमाने के लिए वह बाहर गया था, जिसके कारण वह राशन से वंचित हो गया. राशन पहुंचाने का दिया गया है निर्देश : इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा ने कहा कि पीवीजीटी परिवार को घर तक राशन पहुंचाना है. बोरा की व्यवस्था जेएसएलपीएस द्वारा किया जाता है इस कारण कई लोगों को समय पर राशन नही मिल सका है. लेकिन सभी को राशन पहुंचाने का निर्देश प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel