23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं की भागीदारी के बिना वास्तविक सशक्तिकरण संभव नहीं है : उपायुक्त

महिलाओं की भागीदारी के बिना वास्तविक सशक्तिकरण संभव नहीं है : उपायुक्त

लातेहार ़ शहर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर भवन में सशक्त पंचायत नेत्री अभियान विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांस, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला मत्स्य पदाधिकारी स्वर्णलता मधु लकड़ा एवं कई मुखिया ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जब तक महिलाएं नेतृत्व में सक्रिय भागीदारी नहीं निभाएंगी तब तक वास्तविक सशक्तिकरण संभव नहीं है. सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आत्मविश्वास के साथ भाग लेने का अवसर दिया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य पंचायतों में महिला नेतृत्व को सशक्त बनाना है ताकि वे स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, जल एवं स्वच्छता जैसे विषयों पर प्रभावी निर्णय ले सकें. यह पहल महिलाओं को नेतृत्व में सशक्त बनाकर समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि सशक्त महिला का सशक्त और प्रगतिशील समाज के निर्माण में सराहनीय योगदान है. जब तक महिलाएं सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व नहीं निभाती तब तक सच्चे मायनों में सशक्तिकरण संभव नहीं है. जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने विषय के उद्देश्य के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण द्वारा लिंग आधारित भूमिकाओं और पहचान से जुड़े व्यक्तिगत अनुभवों पर विचार तथा लैंगिक गतिशीलता को प्रभावित करने वाली बाधाओं के निवारण, महिलाओं में निर्णय लेने की प्रक्रिया एवं उसे लागू करना, स्थानीय सुशासन से जुड़े मुद्दों की पहचान और व्यावहारिक समाधान करना तथा महिला प्रतिनिधियों के अधिकार एवं शक्तियों की पहचान कराना है. कार्यशाला में दीपक कुमार महतो, अजय कच्छप, गौतम कुमार साहू व जिले के विभिन्न पंचायतों की महिला मुखिया एवं महिला वार्ड सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel