लातेहार. सदर प्रखंड के राजहार स्थित गांधी इंटर कॉलेज में पोषण पखवाड़ा के तहत विभागीय स्तर से गतिविधियों के कैलेंडर के अनुरूप लाभार्थी पंजीयन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर निशांत शर्मा की ओर से किशोरियाें को व्यक्तिगत जानकारी पोषण ट्रैकर एप में अपलोड करने की जानकारी दी गयी. इसके बाद पोषण पखवाड़ा के तहत आंगनबाड़ी केंद्र अंबाटीकर में विभागीय स्तर से गतिविधियों के कैलेंडर के अनुरूप टीकाकरण एवं टीएचआर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित गर्भवती, धात्री माता तथा छात्राओं से पोषण से संबंधित कुछ सवाल जवाब भी किये गये. सभी किशोरियों को बताया गया कि व्यक्तिगत जानकारी पोषण ट्रैकर एप में लाभार्थी पंजीयन का कार्य किशोरी अपने-अपने मोबाइल से कर सकती हैं. मौके पर महिला पर्यंवेक्षिका समेत कई छात्राएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है