बारियातू़ 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को प्रखंड के सभी नौ पंचायत सचिवालय के अलावे सभी सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों में योग संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों ग्रामीण, छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. नियमित योगाभ्यास के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया. प्रखंड के अमरवाडीह, शिबला, टोंटी, साल्वे, बारियातू, गोनिया, डाढ़ा, फुलसू व बालुभांग पंचायत सचिवालय व स्कूलों में योग किया गया. इस दौरान सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ध्यान व अन्य योग क्रियाएं प्रशिक्षित योग शिक्षकों की देखरेख में हुई. पंचायती राज समन्वयक पंकज पांडेय ने बताया कि योग दिवस को लेकर पहले से ही तैयारियां जारी थी. पंचायत स्तर पर आयोजन स्थल की साफ-सफाई, पेयजल व अन्य जरूरी व्यवस्था की गयी थी. इसे सफल बनाने में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहिया, जल सहिया, आंगनबाड़ी सेविका समेत अन्य कर्मियों की अहम भूमिका रही. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर व अन्य राजनीतिक दलों के कार्यालय में भी योगाभ्यास किया गया. योग प्रशिक्षकों ने योग से होने वाले लाभ की जानकारी दी. इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान योग से नाता, स्वस्थ जीवन की गारंटी का संदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है