30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड विधानसभा प्रत्यायुक्त समिति की समीक्षा बैठक

झारखंड विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति के सभापति सरयू राय की अध्यक्षता में जिला के पदाधिकारियों के साथ परिसदन के सभागार में बैठक आयोजित की गई.

लातेहार. झारखंड विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति के सभापति सरयू राय की अध्यक्षता में जिला के पदाधिकारियों के साथ परिसदन के सभागार में बैठक आयोजित की गई. बैठक में झारखंड विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति ने विभिन्न विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर उनके विभाग में सेवा का गारंटी अधिनियम 2011 और सूचना का अधिकार अधिनियम के बारे में समग्रता से जानकारी प्राप्त करते अधिकारियों को योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया. सभापति द्वारा यह निर्देशित किया गया कि सभी कार्यालय परिसर में सेवा का गारंटी अधिनियम से संबंधित सूचना पट्ट लगाया जाना अनिवार्य किया जाए. उन्होंने कहा की सेवा का गारंटी अधिनियम के क्रियान्वयन में यदि किसी व्यक्ति को दोष सिद्ध किया गया है अथवा दोष मुक्त किया गया है तो उससे संबंधित कार्रवाई का विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराया जाए.सूचना का अधिकार अधिनियम के संदर्भ में उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति को सही सूचना ससमय उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि अभी तक जिले में सूचना अधिकार अधिनियम के तहत कितने आवेदन प्राप्त हुए उनका निष्पादन की स्थिति क्या है ऐसे कितने आवेदन प्राप्त हुए जिनका सूचना देना संभव नहीं है आदि का संपूर्ण विवरण तैयार करने का निर्देश दिया गया.वन प्रमंडल के समीक्षा क्रम में उन्होंने वन अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी डीएफओ से लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत के सभी पेंशन योजना, सभी विद्यालय महाविद्यालय में छात्रवृत्ति के अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी ली गई. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन से पोस्टमार्टम की अवधि के बारे में जानकारी लिया गया. जाति प्रमाण पत्र आवासीय प्रमाण पत्र के स्थिति के बारे में जानकारी ली गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. परिवहन विभाग के संबंध में उनका स्पष्ट निर्देश रहा की निबंधित ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ वाहन परिचालन सड़क सुरक्षा, गुड सेमेरिटन पॉलिसी आदि के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. कृषि विभाग ,श्रम नियोजन विभाग द्वारा संचालित आम जनता से जुड़े मुद्दे को समय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. बैठक के पश्चात सभापति के द्वारा सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) कार्यक्रम के तहत (क्लीन एंड ग्रीन लातेहार) सेंटर का निरीक्षण किया गया एवं अवांछित ठोस और तरल पदार्थों के उपचार और पुनर्चक्रण के विभिन्न पहलुओं से अवगत हुए. सभापति को जानकारी देते हुए बताया गया कि स्वच्छ और हरित लातेहार की परिकल्पना को साकार करने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) के तहत “क्लीन एंड ग्रीन लातेहार ” मिशन की शुरूआत की गई है जो स्थानीय स्तर पर हरियारका लातेहार, फरियार का लातेहार के नाम से जाना जाता है. इस पहल का उद्देश्य न केवल जिले को कचरा मुक्त और पर्यावरण अनुकूल बनाना है बल्कि महिला सशक्तिकरण और आजीविका संवर्धन की दिशा में काम करना है. बैठक में समिति के सदस्य देवेंद्र कुंवर, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel