बरवाडीह. प्रखंड कार्यालय परिसर सभागार में बीडीओ रेशमा रेखा मिंज की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना व अबुआ आवास योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई. यहां पीएम आवास को-ऑर्डिनेटर दीपक कुमार ने पंचायत में चल रहे आवास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट रखी. बैठक में आवास निर्माण की राशि की निकासी कर आवास निर्माण का काम शुरू नहीं करनेवाले को चिह्नित कर जल्द काम शुरू करवाने के लिए बीडीओ ने सभी पंचायत सचिव को आदेश दिया. बीडीओ ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों और सचिवों को तय समय पर कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि लंबित आवास को 30 मई तक पूरा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है