23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संघ के कार्यकर्ता भारत मां के लिए समर्पित रहते हैं : अनिल

संघ के कार्यकर्ता भारत मां के लिए समर्पित रहते हैं : अनिल

बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय के आदर्श नगर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम हुआ. इसकी शुरूआत भगवा ध्वज व भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. संघ संचालक अनिल ठाकुर ने कहा कि संघ की स्थापना 1925 में हुई थी. इस वर्ष शताब्दी वर्ष में हम प्रवेश कर रहे ंहै. हम सभी संघ के लोग ईश्वर के लिए काम करते हैं. संघ सनातनी भारत भूमि की शोभा है. संघ के कार्यकर्ता भारत मां के लिए समर्पित हैं. बगैर समर्पण ईश्वर की भी प्राप्ति नहीं होती है. उन्होंने भारत भूमि की रक्षा, सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं इस्तेमाल करने, पर्यावरण की रक्षा, सनातनी की एकजुटता समेत अन्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला. मौके पर पलामू विभाग संघ चालक जानकी नंदन राणा, जिला सह कार्यवाहक सत्येंद्र कुमार, पलामू विभाग पर्यावरण प्रमुख धर्मेंद्र जायसवाल, खंड प्रमुख शशिभूषण गुप्ता, अरुण कुमार चौधरी, कान्हा यादव, अखिलेश भोग्ता, दशरथ पासवान, अजीत ओझा, अमन सिन्हा, सुरेंद्र गुप्ता, अशोक कुमार साहू, सोनू कुमार, अवनीकांत पाठक समेत अन्य लोग मौजूद थे. लीड के साथ : बारियातू में विधिक सशक्तिकरण शिविर बारियातू. रविवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर लगा. इसका आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लातेहार द्वारा किया गया. इसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विक्रम आनंद मुख्य अतिथि थे. श्री आनंद के साथ प्रमुख उर्मिला देवी, बीडीओ अमित कुमार पासवान, सीओ नंद कुमार राम और थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की. संचालन बीपीओ केतन गुप्ता ने किया. सीजेएम श्री आनंद ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना है. गरीब, महिलाएं, वृद्ध, दिव्यांग व बच्चों को नि:शुल्क कानूनी सहायता दी जाती है. बीडीओ ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. सीओ ने भूमि विवाद व मुआवजा मामलों में मदद की बात कही. प्रमुख उर्मिला देवी ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए. इस दौरान विभिन्न योजनाओं के 58 लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र और लाभ वितरित किये गये. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel