बरवाडीह. प्रखंड के मंगरा पंचायत अंतर्गत अमडीहा गांव में वार्षिक सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन विधायक रामचंद्र सिंह, जिला परिषद संतोषी शेखर, यूथ कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक विजय बहादुर सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी व मुखिया विपिन बिहारी सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक सरहुल गीत और नृत्य के माध्यम खरवार समुदाय के कलाकारों ने किया. विधायक ने कहा कि सरहुल सभी को अपनी परंपरा और संस्कृति के साथ-साथ प्रकृति प्रेम से जोड़ता है. यह पर्व हम सभी को प्रकृति की रक्षा का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि सरहुल पर्व के माध्यम से हमें प्रकृति की धरोहर को बजाये रखने की जरूरत है. जिप सदस्य ने कहा कि सरहुल प्रकृति का पर्व है. हम अपने प्राकृतिक पर्व बचाने के लिए सरहुल पर्व के माध्यम से आनेवाली पीढ़ियों को जागरूक करना होगा. सेवानिवृत्त शिक्षक केदार सिंह ने कहा कि वन है, तभी पर्यावरण और जीवन है. रेलवे के अभियंता मृत्युंजय कुमार सिंह ने सभी के सहयोग से जल, जंगल को बचाने पर जोर दिया. कार्यक्रम के दौरान अन्य वक्ताओं ने प्रकृति पर्व सरहुल को लेकर अपने विचार रखे. मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू, सुनीता देवी, आयोजन समिति के महेंद्र सिंह, विजय सिंह, पंकज पासवान, दरोगा सिंह, कुलेश्वर सिंह, बीरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, बेचन सिंह, राजकुमार सिंह, रूपन सिंह, धीरज कुमार, अमित कुमार सिंह, नथुनी सिंह, गुडू सिंह व बब्लू सिंह समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है