22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सासंग के बच्चों ने मैट्रिक में राज्य टॉप टेन में बनाया स्थान, यह गर्व की बात : मोतीलाल

सासंग के बच्चों ने मैट्रिक में राज्य टॉप टेन में बनाया स्थान, यह गर्व की बात : मोतीलाल

चंदवा़ प्रखंड के सासंग पंचायत स्थित परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय सासंग परिसर में मंगलवार को उत्कृष्ट विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव, विशिष्ट अतिथि विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक सुनील कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य पंकज यादव समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. इस वर्ष मैट्रिक व इंटर में विद्यालय से बेहतर प्रदर्शन करनेवाले उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर, मोमेंटो तथा प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया. लाल मोतीनाथ शाहदेव ने कहा कि इस बार इस स्कूल के बच्चों ने पूरे प्रखंड में टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. इतना ही नहीं वे राज्य के टॉप टेन में भी शामिल रहे हैं. यह इस क्षेत्र व इस विद्यालय के लिए गर्व की बात है. प्रधानाचार्य ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है. स्कूल की आलिया तब्बसुम स्टेट टॉप टेन व सिंपी कुमारी जिले के टॉप टेन में रही है. वहीं, शाहजहां प्रवीण, जूली कुमारी, राखी कुमारी व इंटर में निधि कुमारी, सौरभ, सोनू, हिमांशु यादव, रौशनी, प्रिंस, डिंपल, खुशनाज प्रवीण, अनीशा प्रवीण ने बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है. टॉपर्स विद्यार्थियों के अभिभावक को अतिथियों ने पौधा देकर सम्मानित किया. मौके पर झामुमो के सुशील कुमार यादव, शशिभूषण यादव, उमेश यादव, अवधेश यादव, पूर्व मुखिया रूना देवी, राजेंद्र सिंह, निरंजन यादव समेत काफी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel