23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लातेहार में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली

कांग्रेस की ओर से जिला मुख्यालय में शनिवार को संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया.

लातेहार. कांग्रेस की ओर से जिला मुख्यालय में शनिवार को संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लातेहार कांग्रेस के प्रभारी सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू व मनिका विधायक रामचंद्र सिंह थे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गुंजर उरांव ने की. पूर्व सांसद धीरज साहू ने कहा की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार मुलभूत ढांचा को बदलना चाहती है. संविधान को धीरे-धीरे बदलने का प्रयास हो रहा है. विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने भारत को मजबूत संविधान दिया, जिसमें समानता का अधिकार है. दबे-कुचलों, शोषितों व पीड़ितों को सिर उठाकर चलने का अधिकार दिया है. भारतीय जनता पार्टी पिछले 12 साल से संविधान पर प्रहार कर रही है. जिलाध्यक्ष ने कहा की संविधान की रक्षा करना हर कांग्रेसियों का कर्तव्य है. कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम ने किया. मौके पर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष नसीम अंसारी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित यादव, महिला जिला अध्यक्ष अनीता देवी, सेवादल अध्यक्ष वृंदबिहारी यादव, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तार अहमद, रवींद्र राम, कामेश्वर यादव, पंकज तिवारी, विजय बहादुर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष दरोगी यादव, अख्तर, मोती उरांव, प्रिंस गुप्ता, असगर खान, रीगन प्रसाद, आमिर हयात, सुनील प्रसाद, मिथलेश पासवान, हेसामूल अंसारी, पिंटू सिंह, मनोज पासवान, लूलू डूबे, वाजिद अंसारी, शहज़ाद अंसारी, हशमद अंसारी, सुरेंद्र उरांव, संतोष रजक, तेतर यादव, संदीप साव व ओमप्रकाश यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel