22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिजनीलैंड के नाम पर सावन मेला, सरकार को राजस्व के नुकसान का अंदेशा

डिजनीलैंड के नाम पर सावन मेला, सरकार को राजस्व के नुकसान का अंदेशा

चंदवा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित शुक्रबाजार टांड़ में सावन मेला लगाने की जोर-शोर से तैयारी जारी है. इसका विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को किया जायेगा. मजे की बात यह है कि इस बार यह मेला ””””डिजनीलैंड”””” के नाम से लगाया जा रहा है. चंदवा और चंदवावासियों के लिए यह पहला मौका होगा, जब वे डिजनीलैंड जैसे मेले का आनंद लेंगे. लेकिन इसी बीच सरकार को बड़े राजस्व के नुकसान की संभावना भी सामने आयी है. बताते चलें कि जिला परिषद की ओर से हर वर्ष चंदवा में हरैया पशु मेला, श्रावणी मेला और शुक्रवारिये हाट की नीलामी की जाती है. 10 जुलाई 2025 को इन तीनों कार्यक्रमों के लिए सैरात की राशि 22,47,100 रुपये तय कर निविदा निकाली गयी थी. निर्धारित समय तक कोई इच्छुक बोलीदाता नहीं पहुंचा, जिससे डाक नहीं हो पाया. गौरतलब है कि इसी निविदा में श्रावणी मेले की भी नीलामी शामिल थी. नीलामी न होने के बाद अब उसी स्थान पर डिजनीलैंड के नाम से मेला लगाये जाने की तैयारी हो रही है, जिससे सरकार को राजस्व की हानि होगी. आयोजन की अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार से ली गयी है. इस संबंध में आयोजक जय मां श्यामा काली इंटरप्राइजेज के सोनू चंद्रवंशी ने बताया कि सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सीसीटीवी शुक्रवार को लगाया जायेगा. वहीं, अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक ने बताया कि आयोजन से संबंधित आवेदन आया था. मैंने आयोजकों को उच्चाधिकारियों से संपर्क करने की सलाह दी थी. राशि जमा करने की जानकारी मुझे नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel