मनिका. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शनिवार को एसडीओ अजय कुमार रजक की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली गयी. बैठक के दौरान एसडीओ ने मनरेगा सहित 15 वें वित्त आयोग मद व अंचल की ओर से किये जा रहे कार्यों की जांच की. विभागीय समीक्षा के दौरान मनिका में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में बीपीओ को और तेजी लाने का निर्देश दिया गया. वहीं बरसात के पूर्व सभी निर्माणाधीन कूपों के निर्माण को पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया. मनरेगा के तहत आम बागवानी में भी तेजी लाने की बात कही गयी. एसडीओ ने कहा की विकास योजनाओं में शिथिलता बरतनेवाले कर्मी बख्से नहीं जायेंगे. समीक्षात्मक बैठक के बाद एसडीओ ने प्रखंड कार्यालय में ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान बगैर काम के प्रखंड कार्यालय परिसर में घूम रहे कुछ लोगो को फटकार लगायी. उन्होंने अनावश्यक रूप से प्रखंड परिसर में लोगों से भीड़ नहीं लगाने की अपील की. एसडीओ ने प्रखंड कार्यालय परिसर में गंदगी साफ कराने का निर्देश दिया. वहीं एसडीएम ने मनिका प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव के बारे में बताया कि पंचायत समिति सदस्यों की ओर से प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. पंचायती राज नियमानुसार विधि संवत कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीडीओ संदीप कुमार, प्रभारी बीपीओ संतोष कुमार, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी आत्मा सिंह, 15वें वित्त प्रखंड समन्वयक शिल्पा सेन सहित प्रखंड के सभी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है