बालूमाथ़ लातेहार जिला परिषद की उपाध्यक्ष अनीता देवी बुधवार को बालूमाथ प्रखंड के बिरहोर टोला पहुंची. यहां कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की पहल पर बिरसा फसल विस्तार योजना के अंतर्गत बीज वितरण कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने बिरहोर टोला के लोगों के बीच प्रति व्यक्ति आठ किग्रा उरद के बीज का वितरण किया. यह पहली बार हुआ है कि आदिम जनजाति लोगों के बीच पहुंंचकर विभाग के लोगों ने बीज का वितरण किया है. इस पर बिरहोर टोला के ग्रामीणों ने जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी का आभार व्यक्त किया. अनीता देवी ने कहा कि किसान हमारे देश के स्तंभ हैं. अजजा परिवार के सभी सदस्यों को हर संभव मदद दिलाने की बात कही. मौके पर मुखिया पति बासुदेव उरांव, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रघुनंदन राम समेत अन्य लोग मौजूद थे. अनियंत्रित होकर मालवाहक ट्रक पलटा
गारू. थाना क्षेत्र के मिरचईया घाटी में बुधवार को पटना से रायगढ़ जा रही एक मालवाहक ट्रक (सीइ10 बीवाइ-6347) अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक का ड्राइवर काफी तेज गति से वाहन चला रहा था इस दौरान एक ऑटो को बचाने में ट्रक पलट गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चालक को बाहर निकाला. चालक पूरी तरह नशे में धुत पाया गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है