लातेहार ़ श्रावण माह में कांवरियों की सेवा के लिए आलोक मोहन सेवा स्मृति आश्रम के सेवादार एवं स्वयं सेवकों का जत्था मंगलवार को सेवा के लिए देवघर के लिए रवाना हुआ. शहर के श्रीराम वाटिका परिसर से लातेहार विधायक प्रकाश राम और एसपी कुमार गौरव ने सेवादारों को ध्वज दिखा कर रवाना किया. इसके पहले संतोष मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना की. मौके पर विधायक ने कहा कि आलोक मोहन सेवा स्मृति आश्रम के संस्थापक रामनाथ अग्रवाल और संयोजक श्याम किशोर अग्रवाल का यह कार्य काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि कांवरियों की सेवा में रामनाथ अग्रवाल व उनके परिवार के सभी सदस्य जिस मनोयोग से लगे रहते हैं, उसका पुण्य प्रताप लातेहार वासियों को भी मिलता है. एसपी श्री गौरव ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि कावंरियों की सेवा करना एक पुनित कार्य है. इससे पहले श्री अग्रवाल ने विधायक व पुलिस अधीक्षक श्री गौरव को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. रामनाथ अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2014 से वह कांवरियों की सेवा के लिए संस्था के माध्यम से बाबाधाम मार्ग पर शिविर लगा रहे हैं. इस वर्ष यह शिविर बाबा दरबार से पांच किलोमीटर पहले कांवरिया पथ में सरासनी ग्राम में लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि शिविर में कांवरियों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं रहती है. सुबह पांच बजे से संस्था के स्वयंसेवक इस कार्य में लग जाते हैं, जो रात के 11 बजे तक चलता है. मौके पर राजधनी प्रसाद यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, निर्मल महलका, संजय तिवारी, पवन कुमार, पपन अग्रवाल, गजेंद्र शौंडिक, दीपक अग्रवाल, मुरली अग्रवाल, रंजन शौंडिक, अनूप महलका, विनोद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद, योगेंद्र कुमार, विनोद प्रजापति, दयमंती देवी, अमित किशोर, रश्मि अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, कंचन शौंडिक, जया कुमारी, मनोज विश्वकर्मा, भोलू, मुन्नू, हन्नी व हन्नू समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है