24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरी बार शीतमोहन बने जिला उपाध्यक्ष, रंजीत को युवा मोरचा की कमान

दूसरी बार शीतमोहन बने जिला उपाध्यक्ष, रंजीत को युवा मोरचा की कमान

चंदवा़ झामुमो केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर लातेहार जिला कमेटी के विभिन्न मंच व मोर्चा का विस्तार कर दिया गया है. इसमें चंदवा प्रखंड के कई लोगों को महत्वपूर्व दायित्व सौंपा गया है. प्रखंड निवासी झामुमो नेता शीतमोहन मुंडा को लगातार दूसरी बार जिला कमेटी में स्थान दिया गया है. उन्हें जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, चंदवा पूर्वी के मुखिया रंजीत उरांव को भी लगातार दूसरी बार झामुयुमो का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. अंकित तिवारी को युवा मोरचा केा जिला उपाध्यक्ष की कमान सौंपी गयी है. पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुरेश गंझू को किसान मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. मो नौशाद आलम को अल्पसंख्यक मोर्चा जिला कमेटी में उपाध्यक्ष बनाया गया. साथ ही सुमन सुनील सोरेंग को संगठन सचिव व सुरेश उरांव को जिला कमेटी में सह सचिव का दायित्व सौंपा गया है. सभी नव चयनित पदधारियों ने महत्वपूर्ण दायित्व मिलने पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिशाेम गुरु शिबू सोरेन, केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय व झामुमो जिला कमेटी का आभार जताया है. कहा कि जो भी दायित्व सौंपा गया है, वह पूरा होगा. पार्टी व संगठन को मजबूत बनाने पर कार्य होगा. 15 जुलाई तक होगा नामांकन लातेहार. शहर के बनवारी साहू महाविद्यालय में स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन जारी है. स्नातक सत्र 2025-29 के विद्यार्थी चांसलर पोर्टल के माध्यम से 15 जुलाई तक ऑनलाइन अपना नामांकन करा सकते हैं. उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रदीप तिवारी ने दी. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से नामांकन कराने की अपील की है. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में आवश्यक दस्तावेज के साथ सुबह 8:00 बजे से 12:30 बजे तक अपना दस्तावेज जमा करा कर नामांकन करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel