23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को शोकॉज

बच्चों को कुपोषण से बचाने, धातृ-गर्भवती महिलाओं के समुचित पोषण व टीकाकरण को लेकर सरकार की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र में लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं.

बालूमाथ. बच्चों को कुपोषण से बचाने, धातृ-गर्भवती महिलाओं के समुचित पोषण व टीकाकरण को लेकर सरकार की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र में लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. प्रखंड में कई आंगनबाड़ी केंद्रों के नहीं खुलने से लाभुक व बच्चों के अभिभावक परेशान है. उक्त मामले को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद सीडीपीओ सोमा उरांव ने बालूमाथ आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सुलेखा कुमारी, भौंसादोन केंद्र की सेविका मानो देवी, जर्री केंद्र की सेविका सुनीता देवी, नगड़ा केंद्र की सेविका वसुधा देवी व नगड़ा केंद्र-दो की सेविका रीना देवी के मानदेय पर रोक लगा दिया है. सीडीपीओ ने पत्र जारी कर उक्त सभी सेविकाओं से केंद्र बंद रखने को लेकर शोकॉज किया है. वहीं मानदेय पर भी रोक लगाते हुए अग्रतर कार्रवाई की बात कही है. शुक्रवार को भी बंद रहे कई केंद्र: उक्त कार्रवाई के बाद भी सेविका व सहायिकाओं के कार्यों में सुधार नहीं हुआ. शुक्रवार को भी टमटमटोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र, बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय आंगनबाड़ी केंद्र, हरिजन टोला व झाबर स्थित बिरहोर टोला आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाये गये. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त केंद्रों में सेविकाएं आकर पोषण ट्रेकर के माध्यम से बाहर से ही हाजिरी बनाकर चली जाती हैं. बच्चों को पोषणयुक्त हलुवा व भात-दाल या खिचड़ी नहीं मिलती. सरकार की ओर से बच्चों व धातृ महिलाओं को दिये जानेवाले लाभ से वंचित किया जा रहा है. धातृ महिलाएं व नवजात की नियमित स्वास्थ्य जांच भी नहीं हो पा रही है. ग्रामीणों ने अधिकारियों से नियमित सेंटर जांच की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel