21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावण माह आज से शुरू, मां नगर भगवती मंदिर व शिवालयों में उमड़ेंगे श्रद्धालु

श्रावण माह आज से शुरू, मां नगर भगवती मंदिर व शिवालयों में उमड़ेंगे श्रद्धालु

चंदवा़ शुक्रवार से श्रावण मास की शुरूआत हो रही है. सावन माह को लेकर प्रखंड के सभी शिवालय व मंदिरों में विशेष तैयारी जारी है. शिवालय के आसपास साफ-सफाई, रंगरोगन के अलावे अन्य साज-सज्जा के कार्य पूरे कर लिये गये हैं. कई शिवालय और मंदिरों में आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गयी है. सावन माह की पहली तिथि को लेकर प्रखंड के नगर ग्राम स्थित मां उग्रतारा के प्राचीन मंदिर में भी विशेष तैयारी की गयी है. परिसर में ही एक शिवालय भी स्थित है. यहां काफी संख्या में लोग पूजन को आते हैं. शिव-शक्ति की पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. इसके अलावे प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना टोली शिव मंदिर, बुध बाजार स्थित शिव मंदिर, श्री राम चौक स्थित शिव मंदिर, श्रीश्री गुलायची धाम, थाना परिसर स्थित शिवालय, प्रखंड कॉलोनी स्थित शिवालय, सुभाष चौक स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर, गायत्री मंदिर स्थित बाब महाकाल मंदिर, बोरसीदाग गांव स्थित शिव मंदिर के अलावे महुआमिलान, रामपुर, रूद, बरवाटोली, लुकूइयां समेत अन्य गांव स्थित शिवालयों में सावन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूजन को लेकर काफी संख्या में शुक्रवार को शिव भक्त शिवालयों में उमड़ेंगे. स्थानीय देवनद तट से जल लेकर श्रद्धालु विभिन्न शिवालयों में जल अर्पित करते हैं. पूरे माह शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है़ प्रखंड क्षेत्र भगवान भोलेनाथ के भजनों से गुंजायमान रहता है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel