27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर, सात माह से चक्कर काट रहे हैं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा दें

गुरुवार को स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में विधायक प्रकाश राम का मासिक जनता दरबार लगा.

चंदवा़ गुरुवार को स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में विधायक प्रकाश राम का मासिक जनता दरबार लगा. ग्रामीणों की शिकायतों को दूर करने के लिए बीडीओ चंदन प्रसाद और सीओ जयशंकर पाठक के अलावे अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों फरियादी अपनी समस्या लेकर यहां पहुंचे थे. जनता दरबार में सबसे अधिक 67 मामले जमीन संबंधी आये. इसके अलावे प्रखंड कार्यालय व अन्य विभाग से 28 मामले आये. इसमें नाली, सड़क, पुल-पुलिया, चापानल, डैम की मरम्मत व नवनिर्माण संबंधित है. जमीरा गांव निवासी कैइला उरांव ने सात माह से मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर चक्कर काटने का आवेदन दिया. बारी पंचायत के एटे ग्राम निवासी राजमणि देवी ने आवास योजना सर्वे में नाम नहीं चढ़ाये जाने की बात कही. विधायक ने संबंधित कर्मी को जमकर फटकार लगायी. मृत्यु प्रमाण पत्र व आवास सर्वे चार दिन के भीतर करने की बात कही. मो इरशाद मुन्ना ने चंदवा में स्मार्ट मीटर लगाने वाली टेक्नो कंपनी के कर्मियों द्वारा लाखों रुपये अवैध उगाही करने की शिकायत की. इस पर विधायक नाराज दिखे. कहा कि यह मीटर नि:शुल्क लगाना है. पीड़ितों की सूची बनाकर बीडीओ और विभाग को देने तथा कार्रवाई की बात कही. एनएचएआइ विस्थापित समिति ने अंचल में जमीन संबंधी त्रुटि में सुधार को लेकर आवेदन दिया़ साथ ही इससे विवाद उत्पन्न होने की जानकारी दी. विधायक ने सीओ को रैयतों के कागजात देखकर त्रुटि में सुधार करने का निर्देश दिया. भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विनय वर्मा ने आइटीआइ कॉलेज में कंप्यूटर शिक्षक बहाली में अनियमितता का मामला उठाया. इस पर विधायक ने विभाग से बात कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. इससे पूर्व जनता दरबार में पिछले माह के जनता दरबार में आये मामलों की प्रगति व समीक्षा की. इस दौरान जिन मामलों का निष्पादन नहीं किया गया था, उसे जल्द से जल्द निष्पादित करने व कार्य में गति लाने की बात कही. शाम करीब साढ़े पांच बजे तक जनता दरबार जारी रहा. मौके पर प्रमुख मनीषा उरांव, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार पाठक, रविराज, राजू उरांव, मनरेगा बीपीओ रतन शाहदेव, पीएम आवास समन्वयक कुशध्वज कुमार, एमओ चंदन कुमार, पंचायती राज प्रखंड समन्वयक रितेश कुमार, मनरेगा एइ निशांत कुमार, दीपक निषाद, मनीष कुमार, प्रखंड व अंचल कर्मी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel