22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल सिंह गिरोह के छह गुर्गे गिरफ्तार, हथियार समेत भेजे गये जेल

चंदवा क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के छह गुर्गों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

तसवीर-11 लेट-2 जानकारी देते एसपी लातेहार. चंदवा क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के छह गुर्गों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इस कार्रवाई की जानकारी दी,उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल सिंह के इशारे पर कुछ अपराधी हथियारों से लैस होकर चिरो मोड़ स्थित यात्री शेड के पास जमा हैं. ये वही अपराधी हैं जिन्होंने 10 जून को चंदवा के टोरी साइडिंग पर रंगदारी के लिए गोलीबारी की थी, जिसमें एक गोली एक कंटेनर में लगी थी. रंगदारी नहीं मिलने पर ये अपराधी दोबारा शराब पीकर लूटपाट और गोलीबारी की योजना बना रहे थे, सूचना की पुष्टि के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया,।चिन्हित स्थल पर छापेमारी कर पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनमें मो. शाहिद अंसारी (19), नितेश उरांव (24), तरुण यादव (23), शमशाद अंसारी (18), मो. मोजम्मिल अंसारी (21) शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर 10 जून की घटना में शामिल मनोज तुरी (26) को भी गिरफ्तार किया गया.0 गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल, छह जिंदा गोली, चार मोबाइल फोन, ₹15,000 नगद, एक पल्सर आर-200 मोटरसाइकिल और एक 125 स्कूटी बरामद की गयी है. एसपी ने बताया कि मनोज तुरी का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ चंदवा थाना में पांच और बालूमाथ थाना में एक मामला दर्ज है. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह, पुअनि अजीत कुमार, सअनि सरोज कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, आरक्षी बाबु ओम शिव कुमार, राहुल कुमार दुबे (तकनीकी शाखा), सैट-44 चंदवा और सैट-206 माल्हन के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel