26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य सड़क पर बिजली पोल लगाने के बाद छोड़ी गयी मिट्टी, लोगों का चलना हुआ मुश्किल

मुख्य सड़क पर बिजली पोल लगाने के बाद छोड़ी गयी मिट्टी, लोगों का चलना हुआ मुश्किल

बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय के आदर्श नगर मुख्य सड़क पर बिजली पोल गाड़ने के बाद सड़क पर ही मिट्टी गिरा दिया गया. लगातार बारिश के कारण लोगों को आवगमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर मिट्टी गिरे होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी हुई है. बाजार के मुख्य सड़क से आदर्शनगर होते हुए श्मशान घाट मुख्य सड़क के दोनों ओर नयी विद्युत केबुल लगाने को लेकर एनसीसी बिजली कंपनी द्वारा मशीन से मिट्टी की खुदाई कर सीमेंटेड बिजली का खंभा लगाया जा रहा है. खंभा गाड़ने के दौरान जमीन से निकली मिट्टी को संवेदक द्वारा हटाने के बजाय मिट्टी को मुख्य सड़क के दोनों और ही छोड़ दिया जा रहा है जो लगातार बारिश से मुख्य सड़क में फैल कर कीचड़ में तब्दील हो गया है. इससे पैदल चलने वालों और दोपहिया चालकों को काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में एनसीसी कंपनी के जेइ संजय कुमार विश्वकर्मा ने इससे पल्ला झाड़ते हुए़ आसपास के लोगों को ही मिट्टी हटाने की बात कही. ग्रामीण प्रमोद ठाकुर, दीपक कुमार सिंह, टिंकू कुमार, पवन जायसवाल आदि ने बिजली विभाग समेत संबंधित अधिकारियों से अविलंब कार्रवाई करते हुए मुख्य सड़क पर गिरे मिट्टी को हटाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel