लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के हेठवाटोली पेशरार निवासी सत्येंद्र सिंह पर अपने सौतेले पुत्र नौ वर्षीय आकाश कुमार की गला घोट कर हत्या का आरोप लगाया गया है. इस संबंध मे मृतक की मां शांति कुमारी ने सदर थाना में आवेदन देकर बताया कि आकाश के पिता पप्पू सिंह से पांच साल पूर्व संबंध विच्छेद हो गया. इसके बाद सत्येंद्र सिंह ने शादी हो गयी. शादी के बाद से ही आकाश को अर्धबिछिप्त बता कर सत्येंद्र सिंह अपने साथ नहीं रखना चाहता था. शुक्रवार के दिन घर में अकेला पाकर आकाश की गला घोट हत्या कर दी और उसके शव को कुएं मे फेंक दिया. इस संबंध मे सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो ने बताया कि आरोपी पिता को गिफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इस संबंध मे सदर थाना मे हत्या का मामला दर्ज किया गया है. सर्पदंश से पांच वर्षीय बच्ची की मौत
गारू. रविवार की रात जिले के थाना क्षेत्र के मायापुर पंचायत में सांप के डंसने एक पांच वर्षीय बच्ची अनुष्का कुमारी की मौत हो गयी. अनुष्का रात करीब 10 बजे खाना खा कर जमीन पर सोई थी. इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसकी अंगुली में डंस लिया. वह दर्द से कराहने लगी. उसके रोने की आवाज सुन कर उसकी मां जग गयी. उसने देखा कि एक सांप उसके पास पड़ा है. उसने तुरंत सांप को वहां से दूर किया. लेकिन तब तक सांप बच्ची को डंस चुका था. आनन-फानन में उसके पिता सुदर्शन लोहरा उसे तुंबागड़ा अस्पताल ले गये. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सीओ दिनेश कुमार मिश्रा ने प्रावधानों के अनुसार मुआवजा व अन्य सुविधाएं देने की बात कही है. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. सीओ ने कहा कि बरसात में सावधनी बरतने की आवश्यकता है. अपने आसपास के जगहों को साफ व खुला रखें, ताकि अगर कोई सांप व अन्य जीव-जंतु आये तो पता चल सके. उन्होंने जमीन पर सोने में सावधानी बरतने की अपील ग्रामीणों से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है