लातेहार ़ समाहरणालय सभागार में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की संयुक्त अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति, ब्लैक स्पॉट, गुड सेमेरिटन, अतिक्रमण और जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जून 2025 में जिले में 17 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 13 लोगों की मृत्यु और चार घायल हुए हैं. अब तक जिले में तीन ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं. उपायुक्त ने सभी ब्लैक स्पॉट्स पर त्वरित सुधारात्मक कार्य करने के निर्देश दिये. इनमें स्पीड ब्रेकर, रंबल स्ट्रिप, रिफ्लेक्टिव टेप, धीरे चलें, तीखा मोड़ और दुर्घटना संभावित क्षेत्र जैसे साइनेज लगाना शामिल है. उपायुक्त ने सभी थाना क्षेत्रों में नियमित वाहन जांच अभियान चलाने और हिट एंड रन मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. ड्रंक एंड ड्राइव से संबंधित विशेष अभियान चलाने और मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों को नोटिस देने का आदेश दिया गया. शिक्षा विभाग को विद्यालयों में बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देने का निर्देश मिला. नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूलने की बात भी कही गयी. नगर पंचायत को चौक-चौराहों और हॉस्पिटल गेट के पास स्थित सब्जी बाजार से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है