22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थी बने प्रधानाचार्य और उप-प्रधानाचार्य, अनुभव से मिला आत्मविश्वास का पाठ

विद्यार्थी बने प्रधानाचार्य और उप-प्रधानाचार्य, अनुभव से मिला आत्मविश्वास का पाठ

लातेहार ़ धर्मपुर पथ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार में मंगलवार को छात्र नेतृत्व दिवस के अवसर पर विद्यालय की पूरी जिम्मेदारी विद्यार्थियों ने संभाली. इस अवसर पर कक्षा दस के छात्र हर्ष राज को एक दिन का प्रधानाचार्य और रूपाली राज को उप-प्रधानाचार्य बनाया गया. विद्यार्थियों ने शिक्षण, अनुशासन, उपस्थिति, निरीक्षण सहित प्रशासनिक कार्यों का संचालन उत्साहपूर्वक किया. विद्यालय समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, सचिव नरेंद्र कुमार पांडेय और अभिभावक धीरेंद्र शुक्ला ने विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण कर इस अभिनव प्रयोग का मूल्यांकन किया. प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने कहा कि यदि विद्यार्थियों को सही दिशा, अवसर और जिम्मेदारी दी जाये, तो उनमें नेतृत्व के अद्भुत गुण विकसित होते हैं. यह पहल विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ ही उन्हें भविष्य के लिए भी तैयार करती है. विद्यालय समिति के अध्यक्ष ने इस प्रयास को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में सशक्त कदम बताया. उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों में आत्म-नियंत्रण, अनुशासन, नेतृत्व और समस्याओं के समाधान की क्षमता विकसित होती है. एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बने हर्ष राज ने कहा कि इस जिम्मेदारी से यह समझ आया कि विद्यालय संचालन एक चुनौतीपूर्ण और प्रेरणादायक कार्य है. उप-प्रधानाचार्य रूपाली राज ने कहा कि कक्षाओं का संचालन करते हुए संवाद क्षमता और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई. कक्षा नौ की छात्रा नीति कुमारी ने वाटिका में पढ़ाने के दौरान हुई कठिनाइयों और अपने अनुभव को साझा किया. छात्र नेतृत्व दिवस ने विद्यार्थियों को नेतृत्व की बारीकियों से परिचित कराया और उन्हें जिम्मेदारी निभाने का व्यावहारिक अवसर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel