28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क सुरक्षा व मादक पदार्थों को लेकर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

सड़क सुरक्षा व मादक पदार्थों को लेकर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

गारू. सरयू प्रखंड के सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में सड़क सुरक्षा एवं मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम को लेकर पुलिस ने विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर थाना प्रभारी पारसमणि ने कहा कि नशीली चीजें जानलेवा होती है. इससे कैंसर जैसे बीमारी हो सकती है इसलिए हमें हर हाल में नशीली चीजों से दूर रहना है. ये हमारे जीवन को बर्बाद करने के साधन हैं. प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सड़क पर वाहन, साइकिल आदि चलते समय सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करने की जरूरत है. जिससे हम सभी आये दिन हो रहे ऐसी दुर्घटनाओं से मुक्ति पा सकते हैं. प्रधानाध्यापक अनीश कुमार ने कहा कि सड़क पर चलने में सतर्कता बरतने की जरूरत है. नशे की हालत में सड़क पर चलकर राहगीर दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं. मौके पर सअनि राजेश मुर्मू, राजेंद्र महतो, शिक्षिका रश्मि कुमारी, उमा कुमारी, शैलेंद्र कुमार, मंजू कुजूर व पवन कुमार समेत काफी संख्या में विद्यार्थी शामिल थे. पंचायती राज व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग लातेहार. राष्ट्रीय चेरो जनजातीय महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक अवधेश सिंह चेरो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संबाेधित एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. मांग पत्र में राष्ट्रीय चेरो जनजातीय महासंघ के द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं निष्क्रिय चल रहे हैं 29 विभाग को सक्रिय करने का अनुरोध किया है. साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार देने की ओर ध्यान आकर्षित कराया है. मौके पर राष्ट्रीय चेरो जनजाति महासंघ के जिला अध्यक्ष संजय सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel