21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंधेरे में विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

सदर प्रखंड के विशुनपुर गांव में अवस्थित मॉडल डिग्री महिला कॉलेज में सेमेस्टर वन परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

वरीय संवाददाता, लातेहार

सदर प्रखंड के विशुनपुर गांव में अवस्थित मॉडल डिग्री महिला कॉलेज में सेमेस्टर वन परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा देने आये विद्यार्थियों को पहले ही दिन डिग्री महिला कॉलेज में अव्यवस्था का सामना करना पड़ा. अव्यवस्था का आलम ऐसा था कि परीक्षा से पूर्व कुछ छात्रों ने अफवाह फैला दी कि परीक्षा रद्द कर दी गयी है. परंतु परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर परीक्षार्थियों को पता चला की परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा केंद्र में सभी परीक्षार्थी निर्धारित समय नौ बजे पहुंच गये थे. लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने कोई व्यवस्था नहीं की. आलम यह रहा की परीक्षा एक घंटे विलंब से शुरू हुआ. परीक्षा केंद्र में मौजूद विद्यार्थी श्याम कुमार, आरती कुमारी, शहीद अंसारी, डिंपल कुमार, श्वेता कुमारी व सोनम कुमारी ने बताया कि परीक्षा हॉल में झाडू तक नहीं लगाया गया था. परीक्षा के लिए जिस कमरा में बैठाया गया था, उसमें बिजली की उचित व्यवस्था नहीं थी. परीक्षा केंद्र में पानी समेत अन्य आवश्यक सुविधाओं का अभाव था. कॉलेज में जनेटर होते हुए भी परीक्षार्थियों को अंधेरे में परीक्षा लिखनी पड़ी है. परीक्षर्थियों ने कहा कि कॉलेज में कोई व्यवस्था नहीं है. महिला कॉलेज को कैसे परीक्षा केंद्र बनाया गया. यह समक्ष से परे है. छात्र छात्राओं ने कहा कि अव्यवस्था के कारण एक घंटे विलंब से परीक्षा हुई. परीक्षा के लिए सिटिंग अरेंजमेंट भी सही तरीके से नहीं किया गया था. जिसके चलते परीक्षार्थियों को अपना स्थान खोजने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उत्तर पुस्तिका भी विलंब से मिला और परीक्षा लिखने के लिए पूरा समय भी नहीं दिया गया.

क्या कहते है प्राचार्या

कॉलेज की प्राचार्या डॉ मनोरमा सिंह ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षार्थियों के लिए उचित व्यवस्था की थी. पानी बाहर से मंगवाया गया था. दो जेनेटर में से एक खराब है, जिसकी सूचना एक माह पूर्व ही विवि प्रबंधन को दिया गया है. लेकिन विवि स्तर से बिजली और पानी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं कराया गया. परीक्षा का पहला दिन होने के कारण परीक्षार्थियों को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. जिसे आगे आने वाले समय में दूर कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel