23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत में हाई स्कूल की पढ़ाई शुरू होने से विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

प्रखंड के अतिसुदूर चुंगरु पंचायत में उच्च विद्यालय नहीं रहने से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को वंचित हो जाना पड़ता था.

बरवाडीह़ प्रखंड के अतिसुदूर चुंगरु पंचायत में उच्च विद्यालय नहीं रहने से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को वंचित हो जाना पड़ता था. लेकिन इस वर्ष से राजकीय मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय का दर्जा दे दिया गया है. स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह के प्रयास से शिक्षा विभाग ने मध्य नावाडीह को उच्च विद्यालय में अपग्रेड कर दिया है. जिला शिक्षा विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कन्हाई राम को उच्च विद्यालय में नवीं वर्ग में नामांकन लेने का निर्देश जारी किया है. चुंगरू पंचायत में एक भी उच्च विद्यालय नहीं रहने से पंचायत के तीन मध्य विद्यालय से आठवीं उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को काफी परेशानी होती थी. गरीबी के कारण कई बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित हो जा रहे थे. ऐसे में स्थानीय लोगों ने विधायक से नावाडीह मध्य विद्यालय में उच्च विद्यालय की पढ़ाई शुरू कराने का अनुरोध किया था. क्या कहते हैं ग्रामीण : चुंगरु पंचायत के नंदकिशोर सिंह ने कहा कि नावाडीह विद्यालय को हाई स्कूल का दर्जा मिलना पंचायत के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस सुदूरवर्ती इलाके में हाई स्कूल का होना बहुत जरूरी था. युवा समाजसेवी राजू परहिया ने विधायक के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पंचायत में उच्च विद्यालय हो जाने से क्षेत्र के गरीब विद्यार्थियों के लिए एक वरदान साबित हो सकता है. पंचायत के निवासी सोनू राम ने कहा कि पंचायत में उच्च विद्यालय खुलने से पंचायत में ही स्थानीय बच्चों को उच्च शिक्षा का लाभ मिलेगा. जिससे उन्हें प्रखंड मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. गौतम प्रजापति ने कहा कि हाइ स्कूल का दर्जा मिलने से बच्चों में खुशी की लहर है. अब उन्हें उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा जिससे पढ़ने वाले बच्चों को समय और ऊर्जा की बचत होगी. प्रभारी प्रधानाध्यापक कन्हाई राम ने कहा कि विद्यालय से आठवीं उत्तीर्ण करने वाले 49 बच्चों का नामांकन करने का आदेश मिला है. उन्होंने कहा कि हाई स्कूल का दर्जा मिलने से आसपास के होसिर, हेहेगडा तथा नजदीक के सरयू प्रखंड के अमवाटीकर के बच्चों को भी इसका लाभ मिलेगा. विधायक ने कहा पंचायत के लोगों की वर्षों की मांग पूरी हुई है. उन्होंने कहा कि उच्च विद्यालय खोलने की अनुमति मिलने के साथ ही उच्च विद्यालय के लिए भवन निर्माण समेत अन्य संसाधन उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel