तसवीर-14 लेट-3 उपस्थित छात्र-छात्राएं व अन्य बरवाडीह. प्रखंड के छेछा पंचायत अंतर्गत चपरी में संचालित ग्रीनलैंड इंग्लिश मिडिल स्कूल में बुधवार को स्टेट कराटे चैंपियनशिप जीत कर लौटे खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य संतोषी शेखर शामिल हुईं. मौके पर स्कूल प्रबंधन और छात्र-छात्राओं के द्वारा संतोषी शेखर का कार्यक्रम स्थल में स्वागत किया गया. सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान रांची में आयोजित स्टेट कराटे चैंपियनशिप में ब्राउन मेडल जीत कर लौटने वाले अमन कुमार और आदर्श कुमार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के हाथो सम्मानित कराया गया. मुख्य अतिथि जिप सदस्य ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में भी कराटे से जुड़े प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जिसे निखारने का लगातार कार्य सेंसाई मदन लाल की टीम द्वारा किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्कूल खेल और कराटे के क्षेत्र में भी आगे होना चाहिए. ताकि वह खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से भी मजबूत बना सके. स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रत्यम कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी मजबूत बनाने का काम हमारे स्कूल के द्वारा किया जाता है. मौके पर निर्देशक शिव प्रसाद गुप्ता, रविंद्र सिंह, रवि रंजन, नसीम अंसारी, सोनम गुप्ता व तनवीर चौधरी समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है